Bihar News : बिहार में लगातार लोगों के हित में फैसले लिए जा रहे हैं, केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलके लगातार कई अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। चाहे वो रेलवे हो चाहे वो हवाई अड्डा हो या पर्यटन सब में काफी तेजी से काम चल रहा हैं, ऐसे में अब हेल्थ को लेकर सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही हैं। जिसमे आम लोगों को काफी फायदा हो सकता हैं, लोग मुफ्त में अपने सेहद का इलाज कर सकते हैं।

Bihar News : सरकार देगी मुफ्त इलाज
अब बिहार सरकार लोगों को मुफ्त में मिलेगा इलाज देने जा रही हैं, जिसके लिए वो मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना लागु करने जा रही हैं। ऐसे में ये योजना चरणबद्ध तरीके से होगी होने जा रही हैं, बिहार के तमाम लोगों को अब मुफ्त इलाज मिलेगा. हेल्थ कार्ड के जरिये गरीब कवर होंगे। इसके लिए अगले 5 वर्षो के लिए 300 करोड़ रुपये स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किए जाने पर सहमति बनी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। मुख्य सचिवालय में आयोजित इस बैठक में कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगी। बिहार के तमाम लोगों को अब मुफ्त इलाज मिलेगा। हेल्थ कार्ड के जरिये गरीब कवर होंगे। इसके लिए अगले 5 वर्षो के लिए 300 करोड़ रुपये स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किए जाने पर सहमति बनी है।