Bihar News : बिहार में हर शहर में ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है किसी बड़े शहर से से आस-पास के छोटे शहरों को जोड़ने वाली सड़को पर काफी बड़ी संख्या में ट्रैफिक होता है ऐसे में राज्य के प्रमुख शहरो में रिंग-रोड बनाने के प्रयास किए जा रहे है जिससे शहर से आना जाना काफी आसान हो सके
Bihar News : पटना में बनेगी रिंग-रोड
पटना में भी रिंग रोड बनाई जा रही है यहाँ बिहटा में बनने वाले नए अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास से शुरू होकर कन्हौली होते हुए नौबतपुर , डुमरी, बेलदारीचक, रामनगर, सबलपुर, बिदुपुर,सराय, अस्तीपुर नयागांव, दिघवारा , शेरपुरा होते हुए कन्हौली में आकर मिलेगा इस योना जका कार्य दो चरणों में किया जा रहा है हाल में पटना रिंग रोड के तहत कन्हौली से रामनगर 6 लेन का कार्य किया जा रहा है
5 शहरों में बनेगी रिंग-रोड
पटना के आलावा राज्य के 5 शहरों में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा इन पांच में से 3 शहरों के नाम का पता चल चुका है ये 3 शहर है गया, भागलपुर और मुज्जफरपुर और बाकि के दो शहरों में विचार-विमर्श किया जा रहा है इन दो शहरो में से किसी 2 का चयन भविष्य के ट्रेफिक लोड और एक दूसरे जिले के बीच आवगमन की सुविधा के आधार पर किया जाएगा