Bihar News : महंगाई की मार झेल रही आम जनता को अब एक और झटका लगा है फल, सब्जियां , तेल और पेट्रोल के बढ़ते हुए दामों के के साथ साथ अब घर बनाने में भी लोगो को काफी मशक्क्त करनी पड़ रही है घरो के निर्माण में उपयोग में लिए जाने मेटेरियल में अब 50 % तक बढ़ोतरी हो गयी है
Bihar News : सीमेंट की कीमतों में हुई बढ़ोतरी
अब सीमेंट कम्पनियो ने सीमेंट की एक कट्टे पर 25 से 30 रूपये बढ़ा दिए है इससे पहले फरवरी के महीने में इसके दामों में बढ़ोतरी हुई थी अब सीमेंट की एक बोरी की कीमत 365 से 375 रूपये तक पहुंच गयी है इसके साथ ही कच्चे माल की कीमतों में 40 % तक बढ़ोतरी की गयी है अगर इन सामग्रियों को आँका जाए तो घर बनाने के सामान में 50 % तक बढ़ोतरी की गयी है
सरिया की कीमत में हुई 50 % तक बढ़ोतरी
वहीं पिछले कुछ दिनों में सरिया की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है दो महीने पहले 50 से 52 किलो से बढ़कर अब 80 -85 तरुपये किलो के करीब पहुंच गयी है ब्रांडेड सरिया एक लाख तन के करीब मिल रहा है अब सरिया की कीमत में 50 % का इजाफा दर्ज किया गया है जो गैर ब्रांडेड सरिया था वह 85 रूपये किलो के हिसाब से मार्केट में बिक रहा है एक बार से सरिया की कीमतों में 5 रूपये का इजाफा हुआ है