0Shares

Bihar News : प्रतिभा किसी भी डिग्री की मोहताज नहीं होती है कुछ लोग बिना पढ़े भी कुछ काम सिख जाते है और अलग-अलग चीजों का अविष्कार कर देते है ऐसा ही काम हाल ही में बिहार के एक युवक ने कर दिखाया है आपको बता दे बेतिया के रहने वाले एक मेकेनिक जिस की चर्चा चारो तरफ हो रही है बेतिया के एक गेट ग्रिल मिस्त्री कमलेश्वर शर्मा उर्फ लोहा सिंह ने बाइक के इंजन से एक मिनी जीप का निर्माण कर दिया है जो छोटी और संकरी गलियों में दौड़ती हुई नजर आती है

Bihar News

Bihar News : चार लोग बैठ सकते है

उन्होंने जब इस गाड़ी का बनाने के कार्य शुरू किया था तो उन्हें कई तकनिकी समस्याओं का सामना करना पड़ा था और इसके बाद जरूरत के मुताबिक यूट्यूब का सहारा लिया और चार सीटर मिनी जीप का निर्माण कर दिया आज इस जीप को देखकर लोग हैरान है करीब साढ़े 3 क्विंटल की इस जीप में चार लोग सवारी कर सकते है और इस जीप में 8 क्विंंटल वजन लाया जा सकता है

देती है 30 तक का माइलेज
इस कार में बाइक का डेढ़ सौ सीसी का इंजन लगा हुआ है और इस कार में ऑटो के गियर बॉक्स का इस्तेमल किया गया है और सेल्फ स्टार्ट जीप दिन या रात में 8 किवंटल वजन ले जा सकती है और पावर टिलर के पहिये होने के कारण जीप खराब सड़को और कीचड़ में भी आसनी से दौड़ती हुई नजर आती है इस जीप में कुल 6 गियर लगे हुए है और यह 30 किमी तक माइलेज देती है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *