Bihar News : कोरोना काल में बढ़ रही बेरोजगारी पर बिहार ने काबू पा लिया है मार्च , 2022 में बेरोजगारी कि दर मार्च 2020 से काफी कम है आपको बता मार्च 2020 में बरोजगारी की दर 15.4 फीसदी रही है जो मार्च 2022 में घटकर 14.4 रह गयी है मार्च 2020 में लॉकडाउन के कारण अप्रैल और मई में बेरोजगारी की दर 46 फीसदी से अधिक बढ़ गयी
Bihar News : ये है ताज़ा आंकड़े
हाल ही में आई सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकोनॉमी के ताज़ा आकड़ो के मुताबिक बार के पड़ोसी राज्य झारखंड के समेत कई राज्य अभी कोरोना में बढ़ रही रही बेरोजगारी को पार नहीं कर सके है झारखंड की बेरोजगारी दर मार्च 2020 में 8.2 फीसदी थी जो मार्च 2022 में 6.3 फीसदी ज्यादा 14.5 फीसदी पर तिकी हुई है
मई में झारखंड की बेरोजगारी की दर 59.2 फीसदी पर पहुंच गयी है हाल ही में झारखंड ने इस पर काबू पाया है लेकिन बिहार के बराबर रिकवरी नहीं हो पाई है कोरोना के कारण बढ़ रही बेरोजगारी को पूरी तरह से कम करने के लिए बिहार में बेरोजगारी दर 8 फीसदी से भी अधिक है