0Shares

Bihar Train Accident : मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर शुक्रवार सुबह अमृतसर से दरभंगा जाने वाली जननायक एक्सप्रेस (Jannayak Express) अपनी पटरी से नीचे उतर गई। ट्रेन जब पटरी से उतरी, उस समय सभी यात्री सो रहे थे। अचानक एक तेज आवाज हुई और फिर झटके पर झटके लगने शुरू हो गए। ट्रेन में सवार यात्रियों के कुछ समझ में नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है? एकदम से अफरा-तफरी मच गई। जो जिस हालत में था उसी हालत में सभी डिब्बे से बाहर निकलने लगे। उसी समय रेलवे कर्मी भी वहां पहुंच गए। जांच करने पर पता चला कि इंजन पटरी से उतर गया है। इस बात की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर सोनपुर रेलवे मंडल के DRM वहां पहुंचे। इंजन काटकर बाकी हिस्सों को वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए करीब 2 घंटे बाद रवाना किया गया।

Bihar Train Accident

Bihar Train Accident : किसी के हताहत होने की नहीं मिली सुचना

इस ट्रेन हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन ऐसी है सावधानी के तौर पर कई बार बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती है। ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए समय पर सारी जांच कर लेनी चाहिए, ताकि आगे चलकर कोई परेशानी ना हो। इस दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी। समय रहते चिकित्सक टीम भी वहां पहुंच गई। रेलवे के अधिकारियों ने भी वहां पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। सब कुछ जांच करने के बाद, ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इंजन को ट्रेन से काट कर अलग किया गया। बाकी बचे हिस्सों को वैकल्पिक व्यवस्था करके, उसे आने के लिए रवाना किया गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *