Bihar Weather : बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बदलता हुआ नजर आ रहा है राज्य में मौसम की दो स्थिति बनी हुई है राज्य में लगातार पुरवा और पछुआ पवनो का प्रवाह बना हुआ है और आँधिया और बारिश की स्थिति बनी हुई है उत्तरी बिहार में नमी से युक्त हवाएं चल रही है जिसके कारण पूर्वी और पश्चिमी चम्पारण से लेकर किशनगंज और अररिया तक बारिश की स्थिति बनी हुई है
Bihar Weather : फसलों को हुआ नुकसान
किशनगंज में रविवार को अचानक से मौसम ने अपनी करवट बदली है यहाँ पर पोठिया और ठाकुरगंज इलाके में काफी तेज ओलावर्ष्टि हुई है जिससे इलाके में खड़ी मक्का गेहूं और अनानास की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है किसान फसल को काटने की तैयारियां कर रहे थे तभी बारिश की वजह से उनकी फसलें खराब हो चुकी है
कुछ इलाकों में हुई ओलावृष्टि
रविवार को देर रात मौसम का मिजाज लगातार बदला बदला लग रहा है और तेज हवा के साथ आधे घंटे तक तेज बारिश हुई बारिश के कारण पटना के तापमान में कमी हुई है और दोपहर में गर्मी से लोगो का बुरा हाल था लेकिन बारिश से मौसम ठंडा हो गया है और नरकटियागंज और भारत नेपाल के सीमवर्ती इलाकों में ओलावर्ष्टि भी हुई है जिससे आम और लीची की फसलों को काफी नुकसान हुआ है
कुछ इलाकों में लू की स्थिति
बिहार के कई इलाकों में भीषण गर्मी का प्रक्रोप जारी है जगह-जगह वायुमंडल में बादलों के सेल बने हुए है जिसके चलते कुछ स्थानों पर बारिश की स्थिति बनी हुई है तो कुछ इलाकों में धूलभरी आँधिया और पानी के आसार बने हुए है दिन के शुरुआत में तापमान काफी ज्यादा रहेगा।