Bihar Weather Update : मौसमविदों के मुताबिक पिछले 24 घंटो में मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ सा है बार में इन दिनों मोषम शुष्क बना हुआ है यहाँ का सबसे कम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस बक्सर के देहरी में दर्ज किया गया है यहाँ सर्वाधिक तापमान 42.0 डिग्री औरंगाबाद और देहरी में दर्ज किया गया है बिहार के पूर्वी और दक्षिणी इलाको में लगातार पछुआ पवनों का प्रवाह बना हुआ है जिनकी गति 8 से 10 किलोमीटर के आस पास है
Bihar Weather Update : किशनगंज में हो सकती है बारिश
बार के दक्षिणी इलाकों में पछुआ पवनों का प्रवाह 1.5 किलोमीटर से ऊपर बना हुआ है इस वजह से राज्य के उत्तरी भाग के किशनगंज जिले के एक दो स्थानों पर अगले 24 घंटे में हलकी बारिश और बूंदाबूंदी के अनुमान लगाए गए है इन इलाकों में बिजली चमकने की भी सम्भावना है
इन जिलों में बनी हुई लू की स्थिति
राज्य की दक्षिणी इलाकों में बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया में लगातार लू की स्थिति बनी हुई है ऐसे में इन इलाकों में नागरिकों लू से बचने के लिए अलर्ट जारी किया गया है दिन के तापमान में अगले 2 दिनों में 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है जबकि बाकि इलाकों में तापमान सामान्य रहेगा