0Shares

बिहार : वर्तमान में बिहार से झारखंड के लिए कई प्राइवेट बसे चलती है लेकिन इस रूट पर परिवहन निगम की एक भी बस नहीं चल रही है अब दक्षिण बिहार के भागलपुर से झारखंड के साहिबगंज के लिए जल्द ही परिवहन निगम की तरफ से जल्द ही बस सेवा की शुरुआत की जाएगी इसके लिए पूर्ण रूप से तैयारियां कर ली गई है झारखण्ड के साहेबगंज तक निगम की तरफ से परमिट भी पास कर दिया गया है परमिट के मिलते ही बस सेवा की शुरू हो जाएगी

बिहार से दो से तीन दिनों में मिल जायेगा परमिट


भागलपुर से अब झारखंड के साहेबगंज जाने के लिए लोग अब जल्द ही निगम की बसों से यात्रा कर सकेंगे निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शॉडिल्य का कहना है कि जल्द ही साहेबगंज के लिए एक बस सेवा शुरू की जाएगी उनका कहना है इस रूट पर चलने के लिए परमिट भी पास कर दिया गया है दो से तीन दिन में परमिट मिल जाएगा साथ ही रूट तैयार करने के लिए भी मुख्यालय को भी भेजा जाएगा |

भागलपुर पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक के मुताबिक, परमिट मिलते ही बस सेवा को चालू की जाएगी एक से डी दिन में इसके लिए किराया भी तय कर लिया जाएगा बता दे, झारखण्ड के देवघर के लिए पहले बस सेवा थी उसे बंद हुए कई साल हो गए है झारखड क अन्य जिलों में बस सेवा शुरू करने के लिए मुख्यालय को पत्र भेजा गया है आने वाले दिनों में अन्य शहरों में बस सेवा शुरू कर दी जाएगी |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *