0Shares

बिहार के नौ जिलों में करीब 275 किमी लंबाई में स्टेट हाइवे (एसएच) का निर्माण इसी साल शुरू होने जा रहा है। इस परियोजना में लगभग 2680.33 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस परियोजना की वजह से आने वाले दिनों में बिहार के अलग-अलग इलाकों में कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी। इन सड़कों के निर्माण के बाद इन जिलों में आवागमन बेहतर होगा। इन सड़कों का निर्माण बिहार स्टेट हाइवे प्रोजेक्ट-3 (फेज-2) के तहत किया जायेगा।

खगड़िया और सहरसा जिले में मानसी-सहरसा-हरदी-चौघारा एसएच-95 करीब मानसी से फुनगो हाॅल्ट तक करीब 14.11 किमी लंबाई में करीब 513.73 करोड़ रुपये की लागत से सड़क बनेगी। साथ ही फुनगो हॉल्ट से सिमरी बख्तियारपुर तक करीब 13.97 किमी लंबाई में करीब 147.92 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण होगा। इसी तरह नवादा जिले में मांझवे-गोविंदपुर एसएच-103 मांझवे से फतेहपुर तक करीब 21.80 किमी लंबाई में बनेगा।

बिहार

बिहार : तीनों एसएच की लागत करीब 211.69 करोड़ रुपये

नवादा जिले में ही फतेहपुर से गोविंदपुर तक करीब 20.19 किमी लंबाई और गोविंदपुर से रोह करीब 4.32 किमी लंबाई में सड़क बनेगी। तीनों एसएच की लागत करीब 211.69 करोड़ रुपये होगी। वहीं, औरंगाबाद जिले में अंबा-देव-मदनपुर एसएच-101 करीब 32.47 किमी लंबाई में करीब 184.91 किमी की लागत से सड़क बनेगी। बांका जिले में एसएच-85 पर अमरपुर बाइपास का निर्माण करीब 4.35 किमी लंबाई में किया जायेगा।

एसएच-105 चंपारण जिले के बेतिया-नरकटियागंज का निर्माण करीब 35.70 किमी लंबाई में करीब 317.25 करोड़ रुपये की लागत से होगा। वहीं, कटिहार जिले में कटिहार-बलरामपुर एसएच-98 करीब 62.88 किमी लंबाई में करीब 702.59 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा। पूर्णिया और किशनगंज जिले में बायसी-बहादुरगंज-दिघलबैंक एसएच-99 करीब 65.35 किमी लंबाई में करीब 602.24 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी।

एसएच-105 चंपारण जिले के बेतिया-नरकटियागंज का निर्माण करीब 35.70 किमी लंबाई में करीब 317.25 करोड़ रुपये की लागत से होगा. वहीं, कटिहार जिले में कटिहार-बलरामपुर एसएच-98 करीब 62.88 किमी लंबाई में करीब 702.59 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा। पूर्णिया और किशनगंज जिले में बायसी-बहादुरगंज-दिघलबैंक एसएच-99 करीब 65.35 किमी लंबाई में करीब 602.24 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी। बता दें कि ये सभी सड़कें 2024 तक बनकर तैयार होंगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *