Corona In Bihar : बिहार में कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं। अब तो यह बीमारी बिहार की जेल तक पहुंच गयी है और वहां के कैदियों को अपना शिकार बना रही है। तीन से चार दिनों में ही बिहार में कई कोरोना के मामले सामने आये हैं, जिसने प्रशासन और लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को सबसे चौंकाने वाला मामला पटना के बेऊर जेल से आया है। यहां करीब 800 सैंपल के टेस्ट कराए गए थे, जिसमें से 31 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोमवार को पूरे राज्य में कोरोना के कुल 133 नए मामले प्रकाश में आये हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 774 हो गई हैं।
सोमवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग ने जो रिपोर्ट जारी की है, उसके अनुसार पटना में 80 नए कोरोना संक्रमितों का पता चला है। वहीं, गया में 11 मरीज मिले हैं। भागलपुर में कोरोना वायरस के नौ मरीज मिले हैं, जबकि बाकी जिन जिलों में केस मिले हैं वहां की संख्या एक से चार के बीच है। इसके पहले रविवार को 142, शनिवार को 155 नए संक्रमितों का पता चला था।
Also Read : Bihar Health System : बिहार में बेहतर होगी स्वास्थ्य व्यवस्था, बढ़ायी जायेगी स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या
Corona In Bihar : सोमवार को राज्य में विशेष टीका अभियान चलाया गया
इसी बीच बिहार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को राज्य में विशेष टीका अभियान चलाया गया। सोमवार की रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार 6.43 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया था। अभियान में कोविड रोधी टीके की दूसरी डोज के साथ सतर्कता डोज लेने वालों की संख्या अधिक रही।
बीते पांच दिनों के मामले
• 27 जून- नए मामले- 133
• 26 जून- नए मामले- 142
• 25 जून- नए मामले- 155
• 24 जून- नए मामले- 156
• 23 जून- नए मामले- 116
सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 85,716 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं, अब तक 8,19,160 मरीज ठीक हो चुके हैं। बिहार में रिकवरी रेट की बात करें तो 98.434 है। वहीं, 24 घंटे में बिहार में कुल 52 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। 133 नए केस आने के बाद अब बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 774 हो गई है।