E-Auction In Bihar : शराबबंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी में शामिल जब्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया अब जल्द ही शुरू होगी। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई और काफी सस्ते में लोगों को अच्छी गाड़ी मिल जाएगी। पटना में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत की गई थी, जिसके बाद अब राज्य के सभी 38 जिलों में इसे लागू करने का निर्णय लिया गया है। अभी तक ई-नीलामी के लिए 35 सौ से अधिक वाहनों का आनलाइन निबंधन भी किया जा चुका है।
E-Auction In Bihar : पटना में वाहनों की ई-नीलामी की प्रक्रिया का सफल ट्रायल
उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि ई-नीलामी के लिए केंद्र सरकार के उपक्रप मेटल स्क्रैप ट्रेड कारपोरेशन (एमएसटीसी) लिमिटेड का सहयोग लिया जा रहा है। इस प्रक्रिया से ई-नीलामी में कोई भी व्यक्ति आसानी से भाग ले सकता है। पटना में वाहनों की ई-नीलामी की प्रक्रिया का सफल ट्रायल हुआ। इसके बाद विभाग ने पहले प्रमंडलीय मुख्यालयों और अब सभी जिलों में वाहनों की ई-नीलामी करने का निर्देश दिया है।
ई-नीलामी की प्रक्रिया के लिए सबसे पहले जब्त वाहन का विवरण एमएसटीसी की वेबसाइट पर डाला जाएगा।
ई-नीलामी में शामिल होने के इच्छुक लोग मोबाइल नंबर व ओटीपी डाल कर अपना निबंधन करा सकते हैं।