0Shares

East Central Railway : सेना मे भर्ती के लिये केंद्र की भाजपा सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में विरोधऑ प्रदर्शन जारी है। सबसे ज्यादा हिंसक प्रदर्शन बिहार के जिलों में देखा जा रहा है। यहां प्रदर्शनकारी उग्र प्रदर्शन करते हुए सरकारी सहित आम लोगों की निजी संपत्ति तक को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पिछले दिनों बिहार के कई रेलवे स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों की बोगियों को प्रदर्शनकारियों द्वारा आग के हवाले किया जाने के मामले सामने आये थे। इसके अलावा कई स्टेशनों और दुकानों को लूटा भी गया था। इसे देखते हुए रेलवे विभाग ने रेलवे की सुरक्षा व संरक्षण के हित में कई ट्रेनों के परिचान में बदलाव व कई दूरदराज की ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया था। अब बिहार में अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन थमने के बाद रेल सेवा पुनः बहाल की जा रही है।

पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) राज्य के विभिन्न शहरों से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत अन्य जगहों के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन मंगलवार से फिर से शुरू कर रहा है। बिहार संपर्क क्रांति, सत्याग्रह एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जनहित एक्सप्रेस, सप्तक्रांति, अवध एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस जैसी दो दर्जन ट्रेनें शुरू हो गई हैं।

East Central Railway

Also Read : Agnipath Yojna Protest : अग्निपथ योजना केखिलाफ प्रदर्शन के चलते देश भर में 369 ट्रेनें रद्द

East Central Railway : समस्तीपुर मंडल से आज से शुरू हुआ इन ट्रेनों का परिचालन

-02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल
– 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल
– 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
– 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस सत्याग्रह एक्सप्रेस
– 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
– 15284 जयनगर-मानिहारी जानकी एक्सप्रेस
– 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस
– 11062 जयनगर-नई दिल्ली पवन एक्सप्रेस
– 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस
– 13186 जयनगर-सियालदह गंगा सागर एक्सप्रेस
– 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस
– 13164 सहरसा-सियालदह हाटेबाजार एक्सप्रेस
– 13205 सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस
– 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस
सोनपुर मंडल से …
– 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस
– 15272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस
– 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस
– 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस
– 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस
पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल से …
– 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस
– 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस

बता दें कि बीते 5 दिनों से बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर हुए उपद्रव के कारण रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित थी। उपद्रवियों ने कई जगहों पर रेलवे स्टेशन, ट्रेनों की बोगियों में आगजनी और तोड़फोड़ की। पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार से चलने और गुजरने वाली सैकड़ों ट्रेनों को रद्द कर दिया। इससे अलग-अलग स्टेशनों पर यात्री फंसे रहे। बीते दो दिनों से सिर्फ रात में ट्रेनों का संचालन हो रहा था। मगर अब दिन में भी ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *