Grant For Startup In Bihar : अगर आप बिहार के निवासी हैं और यहां कोई व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिये एक अच्छी खबर है। अगर व्यापार शुरू करने की राह में आर्थिक समस्या बाधा वन रही है, तो चिंता छोड़ दीजिये, क्योंकि इस समस्या का समाधान हो चुका है। जी हां, अब बिहार में आपको स्टार्टअप शुरू करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से अनुदान दिया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार में करीब 54 ट्रेडों के लिए बिहार सरकार अनुदान राशि मुहैया करवाएगी। राज्य की सरकार ने यह कदम अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाने के मकसद से उठाया है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 54 ट्रेडों को भी शामिल कर दिया गया है।
Grant For Startup In Bihar : अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा
पोर्टल खुलते ही के लोगो द्वारा ट्रेड बदले गए। 2021 से 2022 में इस योजना के लिए 15,985 लाभार्थियों में से 1885 लोगों को प्रथम किश्त के 4 लाख रूपये दिये जा चुके हैं। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया कि लेदर और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा देने से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
इस योजना के तहत जिन ट्रेडों को चुना गया है, उनमें मुख्यतः कॉर्नफ्लैक्स उत्पादन, दाल मिल, चूड़ा उत्पादन, आटा सत्तू व बेसन उत्पाद, पशु आहार उत्पादन, मुर्गी दाना उत्पादन, बीज प्रसंस्करण व पैकेजिंग, मधु प्रसंस्करण, बेकरी उत्पाद, तेल मिल, मसाला उत्पादन, आइसक्रीम उत्पादन, जैम जेली सॉस उत्पादन, फूलों की जूस इकाई, मखाना प्रोसेसिंग, बढ़ईगिरी व लकड़ी फर्नीचर उत्पादन इकाई शामिल है।
Grant For Startup In Bihar : विभिन्न प्रकार के ट्रेड्स है शामिल
इसके साथ ही बेंत के फर्नीचर निर्माण, डिटर्जेंट पाउडर, साबुन व शैम्पू, डिस्पोजेबल डाइपर, सेनेटरी नैपकिंग, ड्राइक्लीनिंग, रेडिमेड वस्त्र निर्माण, कसीदाकारी, बेडशिट, तकिया कवर निर्माण, स्टील फर्निचर, स्टील अलमीरा निर्माण, स्टेबलाइजर इनवर्टर यूपीएस सीवीटी एसैम्बलिंग, कूलर निर्माण,नोटबुक कॉपी फाईल फोल्डर उत्पादन, प्लास्टिक सामग्री बॉक्स बोटल्स, स्पोर्टस जूता, पीभीसी जूता चप्पल, गेटग्रिल निर्माण व वेल्डिंग इकाई, हॉस्पिटल बेड ट्रॉली निर्माण इकाई भी शामिल है।
इसके अलावा इस सूचि में स्टील का बॉक्स ट्रंक रैक निर्माण, आईटी बिजनेस केंद्र, वेब सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एवं डिजाइनिंग, हल्के वाहन के बॉडी निर्माण, रॉलिंग शटर, पैथोलॉजिकल जांच घर,फ्लैक्स प्रिटिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर एसेम्बलिंग नेटवर्किंग, ऑटो गैरेज, ढाबा होटल रेस्टोरेंट फुड ऑन व्हील्स, चमड़े के जैकेट्स निर्माण, सीमेंट का जाली दरवाजा खिड़की, फ्लाई एश ब्रिक्स, सीमेंट ब्लॉक व टाइल्स, कंक्रीट ह्यूम पाईप, चमड़े के जूता निर्माण, चमड़े के बैग, बेल्टस, वालेट एवं ग्लोब्स निर्माण, चमड़े व रैक्सीन का सीट कवर निर्माण, कृषि यंत्र निर्माण भी जोड़े गये हैं।