0Shares

Iskcon Temple : अब तक आपने कई इस्कॉन टेम्पल देखे होंगे ऐसा ही एक इस्कॉन टेंपल बिहार की राजधानी पटना में बनकर तैयार हुआ है 100 करोड़ की लागत से इस शानदार इस्कॉन मंदिर का निर्माण किया गया है बिहार के पटना में श्री राधा बिहारी का यह इस्कॉन मंदिर 100 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है

Iskcon Temple

Iskcon Temple : 11 साल से चल रहा निर्माण

बता दे, राजधानी पटना में बनाकर तैयार हुए इस इस्कॉन मंदिर का निर्माण पिछले 11 साल से चल रहा था वहीं इस इस्कॉन मंदिर के निर्माण में करीब 100 करोड़ रूपये की लागत आई है और इस मंदिर का निर्माण करीब 2 एकड़ जगह में किया गया है और इस मंदिर का निर्माण नगर शैली में किया गया है पटना में बना यह इस्कॉन मंदिर उत्तर भारत का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर है

इस इस्कॉन मंदिर को आधिकारिक तौर पर 4 मई से भक्तों के लिए खोला जाएगा बता दे इस टेम्पल का निर्माण बुध्द मार्ग किया गया है यह टेम्प्ल अपने आप में बेहद खास होने वाला है और यहाँ कई सेंट्रलाइज सुविद्ये भी देखने को मिलेगी यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जो पूरी तरह से नगर शैली में बना हुआ है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *