Liquor Ban in Bihar : गुप्त जानकारी के अनुसार पटना (Patna) के अगमकुआं थाने की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने शराब से भरा कंटेनर पकड़ा। पकड़े गए कंटेनर में 988 कार्टन हरियाणी शराब थी। इस शराब की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस पकड़े गए कंटेनर चालक से नेटवर्क का पता कर रही है।
Liquor Ban in Bihar
अगमकुआं थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार रात को उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर झारखंड (Jharkhand) से बिहार (Bihar) आ रहा है। इसी के आधार पर देर रात अगमकुंआ पुलिस और उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जीरोमाइल से आगे फोरलेन पर वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान टीम ने झारखंड से एक कंटेनर को न्यू बायपास के ज्ञान गंगा-नंद लाल छपरा के बीच रुकवाया और जांच की। इसमें 988 कार्टन शराब मिली।