New State Highways In Bihar : जल्द ही बिहार में सड़कों का नेटवर्क और भी ज्यादा बेहतर होने वाला है, क्योंकि राज्य में शीघ्र ही दस स्टेट हाईवे बनने जा रहे हैं। अब इस पर स्क्रीनिंग कमिटी की मुहर भी लग चुकी है। विकास आयुक्त की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमिटी ने प्रस्तावित सभी 10 स्टेट हाईवे के निर्माण कार्य पर स्विकृति दे दी है। अब इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। यह सभी सड़कें एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के सहयोग से बनायी जायेंगी।
गौरतलब है कि इन दस स्टेट हाईवे के निर्माण से सुपौल, छपरा, सीवान, बक्सर, नवादा, गया, भोजपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, बांका, भागलपुर, मुजफ्फरपुर व दरभंगा जिले के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इन नई सड़कों के बनने से एक ओर जहां आवागमन बेहतर होगा, वहीं दूसरी तरफ व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
Also Read : एडीबी की सहायता से बिहार सरकार करेगी 7 स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण
New State Highways In Bihar : सड़क बनाने के लिए एडीबी से कर्ज मिल सकेगा
अब वित्त विभाग इसका प्रस्ताव को केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधीन कार्यरत आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) को भेजेगा। वहां इन प्रस्तावों पर मंथन होगा। डीईए से मंजूरी मिलने के बाद बिहार को सड़क बनाने के लिए एडीबी से कर्ज मिल सकेगा।
मिली जानकारी के अनुसार सुपौल में गणपतगंज से परवा तक 53 किमी लंबे स्टेट हाईवे का निर्माण होगा। छपरा व सीवान से होकर गुजरने वाली मांझी-दरौली गुठनी सड़क का निर्माण होगा, जिसकी लंबाई 71.6 किमी है। इसी तरह बक्सर में ब्रह्मपुर-कुरानसराय-इटाढ़ी-सरंजा-जालीपुर सड़क बनेगी, जिसकी लंबाई 81 किमी है। नवादा व गया से होकर गुजरने वाली वनगंगा-जेठियनगहलोर-भिंडस स्टेट हाईवे बनेगा, जिसकी लंबाई 41.6 किमी होगी। वहीं, भोजपुर में 32.3 किमी लंबी आरा-एकौना-खैरा सहार सड़क बनेगी।
इसके अलावा मधुबनी-राजनगर-बाबूबरही-खुटौना स्टेट हाईवे का निर्माण होगा, जिसकी लंबाई 41.1 किमी होगी। सीतामढ़ी व मधुबनी से होकर गुजरने वाली सीतामढ़ी-पुपरी-बेनीपट्टी सड़क भी स्टेट हाईवे बनेगा। इसकी लंबाई 51.35 किमी होगी। बांका और भागलपुर से होकर गुजरने वाले 58 किमी धोरैया-इंग्लिश मोड़-असरगंज स्टेट हाईवे का निर्माण किया जाएगा। अतरवेल से जाले तक 45 किलोमीटर एसएच का निर्माण होगा। इन सड़कों के अलावा मुजफ्फरपुर में हथौड़ी-आथर-बभनगामा-औराई पथ में आथर-बभनगांवा के बीच बागमती नदी पर उच्चस्तरीय पुल व पहुंच पथ बनेगा।