0Shares

पूरे बिहार में ठंड से जहां हालात ख़राब है, वही दूसरा ओर बिहार पुलिस ने आज शनिवार और रविवार को विशेष अभियान के तहत कई गाड़ियों पर फाइन लगा रही है। यही नहीं और सुनिए, काहे न आपके पास सारा गाड़ी का कागज हो तबो आपका चालान काट जाएगा। लेकिन काहे उ आगे पढ़ने पर पता चल जाएगा।

रोड TAX से बचाने के लिए कई लोग ऐसे होते है जो बिहार के बाहर जैसे झारखंड और अन्य बिहार के सटे हुए राज्य जहां बिहार के अपेक्षित कम tax लगता है। वहाँ से गाड़ी ख़रीद कर बिहार में चलाते है। अब ये जुगाड़ आपका नहीं चलेगा अब इस पर बिहार सरकार कड़ा एक्शन ले रही है।

कब कटेगा चालान

अगर आपका गाड़ी 30 दिनों से ज़्यादा दिनों तक बिहार में है और आपके गाड़ी का REGISTRATION NUMBER बाहर का है तो आपको चालान के रूप में 5000 रुपये तक देना पड़ सकता है।

लेकिन तब जब आप 30 दिनों के भीतर वाला फ़ास्ट टैग रसीद दिखाने में असमर्थ हो जाते है तब आपको जुर्माना भरना पद सकता है।

इन नंबर प्लेटों पर नहीं लगेगा चालान

अगर आपका रजिस्ट्रेशन BH Registration है तो आप इस जुर्माने से बच सकते है। बता दें कि BH रजिस्ट्रेशन का पीरियड सिर्फ़ 48 महीनों तक ही का होता है उसके बाद फिर से आपको रिन्यू कराना पड़ेगा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *