0Shares

न्यूज डेस्क: सूखे की मार झेल रहे बिहार के किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, नालंदा, भागलपुर समेत सभी जिलों के किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पैसा दिया जायेगा। यह पैसा डीजल अनुदान के रूप में मिलेगा।

खबर के अनुसार बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने अल्प वर्षापात की वजह से उत्पन्न स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक की हैं। इस बैठक में किसानों के मुद्दे पर चर्चा की गई हैं। साथ ही साथ जिन क्षेत्रों में धान की रोपनी हो गई हैं, वहां फसल के बचाव के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं किसानों को धान की सिंचाई के लिए 16 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया हैं। जबकि जो किसान अल्प वर्षापात के कारण खेती नहीं कर पाए हैं उन्हें वैकल्पिक फसल योजना के तहत जल्द से जल्द बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

आपको बता दें की डीजल अनुदान योजना के अंतर्गत बिहार में अबतक 1.33 लाख किसानों ने आदेश किये हैं जिसमें 27099 आवेदकों को पैसा भेज दिया गया हैं। अगर आप भी धान की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान चाहते हैं तो आप 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *