Patna News : बिहार की राजधानी पटना के एक होटल चाणक्य में हाल ही में आयोजित हुई आई ग्लैम प्रितियोगिता में मिस बिहार का ख़िताब यामिनी और मिस्टर बिहार का ख़िताब सौरभ सिंह को दिया गया है यह एक मॉडलिंग, ग्रूमिंग और ब्यूटी पेजेंट्स में पूर्वी भारत के अग्रणी एक प्लेटफ्रॉम है इस प्रतियोगिता में 2021-22 के लिए कई राउंड हुए है
Patna News : CEO ने बढ़ाया मनोबल
इस आयोजन में उपस्थित आई ग्लैम के संस्थापक और CEO ददेवजानी मित्रा ने इस मौके पर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया है और शेफाली विमल को आई ग्लैम फेस ऑफ़ बिहार और रणुका को आई ग्लैम मिस टॉप मॉडल चुना गया है
आई ग्लैम की इस प्रतियोगिता में मिसेज बिहार का ख़िताब प्राची सिंह, आई ग्लैम मिसेज फेस ऑफ बिहार का ख़िताब अनामिका अग्रवाल को दिया गया है इसके साथ ही अनामिका श्रीवास्तव को आई ग्लैम मिसेज टॉप मॉडल बिहार, और स्वर्णलता शर्मा को आई ग्लैम मिसेज बिहार चुना गया है
100 से भी अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
मिसेज बिहार में – 20
मिस बिहार में – 40
मिस्टर बिहार में -30
जूनियर बिहार में -30 प्रतिभगियो के साथ 10 स्पेशल चाइल्ड
इस तरह से मिस्टर, मिस, मिसेज और ज्युनियर केटेगरी में कुल 100 से भी ज्यादा प्रतिभागियों में हिस्सा लिया है आई ग्लैम बिहार के अलग-लग इलाको में प्रतिभाओ के स्टार को बढ़ाने में मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार है