Patna News : आज के समय में महंगाई से हर एक आदमी बुरी तरह से प्रभवित हो रहा है लेकिन आपको बता दे बिहार की राजधानी पटना में ठेकेदार इतनी कम कीमत में राशन दे रहे है कि ये बात आपको सोचने पर मजबूर कर देगी एक किलो दिए 12 रूपये में और सरसो का तेल 114 रूपये में भला इतना सस्ता राशन कहाँ मिलेगा पटना के अफसर भी ये देखकर काफी ज्यादा हैरान है उन्हें भी यह बात समझ नहीं आ रही है इतनी कम रेट में ठेकेदार राशन कहाँ से सफ्लाई करेगा, लेकिन ये रेट तो ठेकेदार ने खुद ही लगाई है

Patna News : पटना में बेहद कम कीमत पर मिल रहा है दही
पटना में बेउर जेल में बंद किए कैदियों के लिए की जानी वाली राशन की आपूर्ति काफी कम है आमतौर पर जेल के अंदर कैदी पिने का पानी 20 से 25 रु में खरीदते है और जेल के बाहर आम जनता को इस बॉटल की कीमत 15 रूपये चुकानी पड़ती है लेकिन जेल के कैदियों को अब पानी और दही दोनों काफी सस्ते में मिल रहे है जबकि बाजार में शुद्ध दही कीमत 65 रु है
आमतौर पर जहा आम नागरिको को शुद्ध ब्रांड का सरसों का तेल 170 से 175 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है वहीं ये सरसों का तेल मात्र 114 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है मार्केट में जहा 5 से 10 रूपये के भाव से निम्बू मिल रहे है तो यहाँ 3 से ७रूप्ये के भाव से निम्बू मिल रहे है।