Patna News : शहर में बढ़ती हुई आबादी और गाड़ियों की संख्या के कारण स्मार्ट पार्किंग एक बड़ी समस्या बन गयी है अभी भी भीहर की राजधानी में ज्यादातर स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं है जिस वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है हाल में सरकार ने फैसला लिया है कि अब पटना में 38 स्थानों पर स्मार्ट पार्किंग बनाया जाएगा जहां पर मोबाईल चार्ज, टॉयलेट, CCTV कैमरा के साथ में अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी
Patna News : बढ़ सकता है पार्किंग शुल्क
हाल ही में कई जगह पर पार्किंग शुल्क नहीं देना पड़ता है इसके अलावा पहले की तुलना में स्मार्ट पार्किंग में शुल्क अधिक लगता है जैसे पहले फॉर व्हीलर के लिए 25 से 30 रूपये लगते थे तो अब 40 से 50 रूपये लगते है ऐसे में टू व्हीलर में 20 से 25 रूपये लगते है इसमें नए शुल्क का निर्धारण नहीं किया गया है
इन स्थानों पर होना है निर्माण
विद्युत् भवन के सामने, BN कॉलेज, अशोक राजपथ, डाकबंगला चौराहा, पेसू और PHED कार्यालय के पास, पल निर्माण निगम कार्यालय के पास, श्रीकृष्ण पार्क के पास, इको पार्क गेट नम्बर 2 और 3 के पास आदि स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था शुरू की जाएगी