Petrol And Diesel Prices In Bihar : आए दिन बढ़ रही महंगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। खास कर पेट्रोल डीजल की कीमतों में उछाल ने दुपहिया और चौपहिया वाहन चालकों की चिंता बढ़ा रखी है। लोगों का मानना है कि कहीं उन्हें बाइक और कर छोड़ साइकिल चलाने पर मजबूर न होना पड़े।
इसी बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत में फिर से बढ़ोत्तरी होने लगी है। आज क्रूड की कीमत 107 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गया है। क्रूड ऑयल की दर कुछ दिन पहले 100 डॉलर तक आ गई थी। उम्मीद थी कि और भी नीचे आएगी।
इस बीच कंपनियों ने आज की कीमत जारी कर दी है। बिहार में पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में कुछ- कुछ बदलाव देखा जा रहा है। राजधानी पटना में आज लोगों को राहत मिली है। यहां पेट्रोल की कीमत 56 पैसे घट गई है। आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपए हैं।
वहीं, मुजफ्फरपुर में पेट्रोल डीजल की कीमत में उछाल आया है। यहां पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 47 पैसे का उछाल आया है। कीमत 108.45 रुपए हैं। पूर्णिया, गया और भागलपुर में दर में कोई बदलाव नहीं आया है। राज्य के दस जिलों में पेट्रोल डीजल के दर में बढ़ोत्तरी हुई है तो 10 जिलों में दाम गिरे हैं।
Petrol And Diesel Prices In Bihar : नीचे अलग अलग शहरों में पेट्रोल,डीजल की कीमतों का विवरण दिया गया है –
अररिया में पेट्रोल की कीमत 109.23 और डीजल की कीमत 95.88 रुपए
अरवल में पेट्रोल की कीमत 107.94 और डीजल की कीमत 94.69 रुपए
औरंगाबाद में पेट्रोल की कीमत 108.75 रुपए और डीजल की 95.45 रुपए
बांका में पेट्रोल प्रति लीटर 108.46 रुपए और डीजल 95.15 रुपए
बेगूसराय में पेट्रोल की कीमत 107.18 रुपए और डीजल की कीमत 93.96 रुपए
भागलपुर में पेट्रोल 108.28 रुपए और डीजल 94.99 रुपए
भोजपुर में पेट्रोल 108.14 रुपए लीटर और डीजल 94.88 रुपए
बक्सर में पेट्रोल 108.79 रुपए और डीजल 95.48 रुपए
दरभंगा में पेट्रोल 107.82 रुपए लीटर और डीजल 94.56 रुपए लीटर
पू. चंपारण में पेट्रोल 108.57 रुपए लीटर और डीजल 95.28 रुपए लीटर
गया में पेट्रोल 108.31 रुपए, डीजल 95.04
गोपालगंज में पेट्रोल की कीमत 108.76 रुपए और डीजल की कीमत 95.46 रुपए
जहानाबाद में पेट्रोल 107.80 रुपए लीटर और डीजल 94.56 रुपए लीटर
जमुई में पेट्रोल 108.96 रुपए लीटर और डीजल 95.64 रुपए लीटर
कैमूर में पेट्रोल 109.16 रुपए और डीजल 95.83 रुपए
कटिहार में पेट्रोल 108.70 रुपए और डीजल 95.38 रुपए
खगड़िया में पेट्रोल 107.28 रुपए लीटर और डीजल 94.05 रुपए लीटर
किशनगंज में पेट्रोल 109.90 रुपए लीटर और डीजल 96.50 रुपए लीटर
लखीसराय में पेट्रोल 108.88 रुपए लीटर और डीजल 95.57 रुपए लीटर
मधेपुरा में पेट्रोल 108.15 रुपए लीटर और डीजल 94.87 रुपए लीटर
मधुबनी में पेट्रोल 108.57 रुपए लीटर और डीजल 95.26 रुपए लीटर
मूंगेर में पेट्रोल 108.69 रुपए लीटर और डीजल 95.37 रुपए लीटर
मुजफ्फरपुर मे पेट्रॉल 108.45रुपए लीटर और डीजल 95.75 रुपए लीटर
नालंदा में पेट्रोल 107.60 रुपए लीटर और डीजल 94.37 रुपए लीटर
नवादा में पेट्रोल 108.22 रुपए लीटर और डीजल 94.96 रुपए लीटर
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए लीटर और डीजल 94.04 रुपए लीटर
पूर्णिया में पेट्रोल 108.57 रुपए लीटर और डीजल 95.26 रुपए लीटर
रोहतास में पेट्रोल 108.80 रुपए लीटर और डीजल 95.49 रुपए लीटर
सहरसा मे पेट्रोल 108.15 रुपए लीटर और डीजल 94.87 रुपए लीटर
समस्तीपुर में पेट्रोल 107.30 रुपए लीटर और डीजल 94.07 रुपए लीटर
सारण में पेट्रोल 108.62 रुपए लीटर और डीजल 95.01 रुपए लीटर
सीवान में पेट्रोल 108.62 रुपए लीटर और डीजल 95.32 रुपए लीटर
शेखपुरा में पेट्रोल 108.42 रुपए लीटर और 95.14 रुपए लीटर
शिवहर में पेट्रोल 108.56 रुपए लीटर और डीजल 95.25 रुपए लीटर
सीतामढ़ी में पेट्रोल 108.68 रुपए लीटर और डीजल 95.36 रुपए लीटर
सुपौल में पेट्रोल 108.25 रुपए लीटर और डीजल 94.96 रुपए लीटर
वैशाली में पेट्रोल 107.32 रुपए लीटर और डीजल 94.11 रुपए लीटर
प. चंपारण में पेट्रोल 109.61 रुपए लीटर और डीजल 96.25 रुपए लीटर