0Shares

Power Cut : बिहार की राजधानी पटना में तीन दिन तक चार घंटे के लिए हर दिन बिजली परिसेवा ठप रहने वाली है। इस संबंध में बिजली विभाग की ओर से सूचना जारी की गई है।

इसमें कई रिहायशी इलाके भी शामिल हैं। 26 मई से 28 मई तक सुबह के 5 से लेकर 9 बजे तक भुसौला पावर ग्रिड के निर्माण के लिए 132/33 केवीए दीघा ग्रिड बंद रहेगा इसी के कारण बिजली की समस्या होगी। इस ग्रिड से पावर सप्लाई होने वाले इलाके के लोगों को बिजली संबंधित मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।

Power Cut

Power Cut : दीघा ग्रिड रहेगा बंद

दीघा ग्रिड के बंद रहने से दीघा न्यू, दीघा ओल्ड, लीड्स एशियन, दीघा जीआईएस, एक्साइज कॉलोनी पीएसएस पूरी तरह बंद रहेगा। इसके अलावा राजापुर, पाटलिपुत्र सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। इससे दीघा, गोला रोड, मिथिला कॉलोनी, दीघा-आशियाना रोड, नासरीगंज, भट्टी रोड, सदर बाजार, आरबीआई कॉलोनी, रामजयपाल नगर, पेठिया बाजार की बिजली प्रभावित होगी।

इसके अलावा इसी क्षेत्र के बड़ी मछुआ टोली, पॉलसन रोड, रामजी चक, बाटा मोड़, आशियाना नगर, आकाशवाणी रोड, अंबेडकर पथ, श्यामल हॉस्पिटल, ऊर्जा ग्राम, हथुआ कोठी, इंडस्ट्रियल एरिया दीघा, दीघा हाट, जयप्रकाश नगर, निराला नगर, घुड़दौर रोड, पाटीपुल, जगदंबा इस्पात और नेपाली नगर में बिजली गुल रहेगी।

33 केवीए पेसू-4, 1 और ओल्ड आरके नगर फीडर से मीठापुर जीएसएस बुधवार की सुबह 7 से 11 बजे तक बंद रहेंगे। इसके चलते मीठापुर बस स्टैंड और चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी की बिजली कटी रहेगी। बता दें कि भुसौला ग्रिड के चालू होने से भुसौला, एम्स, फुलवारी की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। इसी के निर्माण के लिए 26 से लेकर 28 मई तक सुबह पांच से 9 बजे तक बिजली काटी जा रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *