0Shares

RRB Group D Exam 2022: बिहार (Bihar) के युवाओं में नौकरी पाने का जज्बा अगर देखना है तो गंगा घाट पर जा कर देखिए। इस तरह युवा शनिवार और रविवार को गंगा घाट की सीढ़ियों पर बैठकर परीक्षा की तैयारी करते हैं।

RRB Group D Exam 2022

RRB Group D Exam 2022 : हजारों की संख्या में छात्र आते है

यह भीड़ एक घाट पर ही नहीं बल्कि तीन घाटों काली घाट, कदम घाट, पटना कॉलेज घाटों पर होती है। अगर यहां जगह कम पड़ जाए तो पटना कॉलेज (Patna College) के पीछे वाले मैदान में छात्र सेट प्रैक्टिस करते दिख जाएंगे। इस तरह का नजारा आपको हर शनिवार और रविवार को ही देखने को मिलेगा। इतनी भीड़ के कारण गंगा घाट पाथ वे पर मॉर्निंग वॉक और पूजा करने आने वाले लोग हैरान हो जाते है।

परीक्षा की तारीख

  • RRB Group D की परीक्षा में बिहार (Bihar) से करीब 10 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
  • यह परीक्षा जून-जुलाई में संभावित, जल्दी ही परीक्षा तिथि घोषित होगी।
  • क्लास रूम में जगह ना होने के कारण, गंगा घाट (Ganga Ghat) पर हो रही है सेट प्रैक्टिस
  • शनिवार और रविवार को होती है डेट प्रैक्टिस
  • पहले स्नातक NTPC की मुख्य परीक्षा होगी।

RRB ने की परीक्षा तिथि घोषित

ग्रुप डी की 1,03,000 पदों पर परीक्षा होनी है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू करने के लिए तिथि जारी कर दी थी। इस परीक्षा के लिए पूरे देश मे 1. 15 करोड़ आवेदन आये है। इनमे से 4,85,607 आवेदन निरस्त कर दिए गए, जिन्हें सुधार के लिए दोबारा मौका दिया गया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *