Smart City : केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के तहत राज्य सरकार में 4 शहरों का कायाकल्प किया जाना था इन चार शहरो में पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और बिहार शरीफ शामिल है हाल ही में आई ताजा रैंकिंग के मुताबिक स्मार्ट सिटी में पटना को पीछे छोड़ते हुए भागलपुर नम्बर वन पर आ गया है स्मार्ट सिटी परियोजना के तेजी से काम होने की वजह से इसके रैंकिंग में 17 अंको का सुधार हुआ है
मुजफ्फरपुर की हालत सबसे खराब
बिहार राज्य में बन रहा स्मार्ट सिटी में यह पहले स्थान पर है मार्च की रैंकिंग में मुजफ्फपुर का स्थान 31वां है जनवरी में यह 73 वे स्थान पर फरवरी में इसका स्थान 49वां था जनवरी के मुताबिक इसमें 42 अंको का सुधार हुआ है इस बार पटना का स्थान 74 वां है और बिहार शरीफ 86 वे स्थान पर है मुजफ्फरपुर के हालत इस बार सबसे अधिक खराब है उसकी 89वी रेंक है
Smart City : इन योजना पर चल रहा है काम
भागलपुर में कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है इनमे स्कूलों का आधुनिकीकरण, हाई मास्ट लाइटम कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर, रिवर फ्रंट और भैरवा तालाब का आधुनिकीकरण, स्मार्ट रोड, सैंडिस का आधुनिकीकरण आदि शामिल है
जून में होगा स्विमिंग पूल का निर्माण
सचिव आनंद किशोर का कहना है कि स्मार्ट सिटी के तहत सैंडिस कंपाउंड में पुरे हो चुके कार्यो को महीने के अंतिम सफ्ताह तक खोल दिया जाएगा इसके लिए शुल्क का निर्धारण डीएम को करने के लिए कहा गया है और इसके लिए मेंटेनेंस के लिए आउटसोर्स एजेंसी का भी चयन किया गया है स्वीमिंग पुल समेत अन्य प्रोजेक्ट जो बाद में शुरू हुए है उसके लिए जून तक समय दिया गया है इन्हे जुलाई तक चालू कर दिया जाएगा