0Shares

बिहार (Bihar) के 12 शहरों को केंद्र सरकार से नया तोहफा मिला है। राज्य के 12 शहरों में नई सड़कें और बाईपास का निर्माण होगा। केंद्र सरकार ने बिहार (Bihar) में CRPF योजना के तहत लगभग 120.79 किमी लंबी 12 सड़कों के निर्माण हेतु 872.52 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस योजना के तहत मुख्य जिला सड़कों का 82.69 किमी लम्बाई में करीब 494.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा। इसके अलावा लगभग 38.1 किमी लम्बाई में नए बाईपास का निर्माण करीब 378.84 करोड़ रुपये की लागत से होगा।

इन शहरों में होगा निर्माण:

  1. मैरवा-धरौली रोड़

2.इटरही-धनसोई रोड़

  1. मीठापुर खगौल मैन रोड-बीडी कॉलेज रोड़-गौरिया मठ-मीठापुर बी एरिया रोड़-मीठापुर NH-30 रोड़ और लिंक रोड़
  2. गया शहर (Gaya City) में NH-83 का बायां हिस्सा
  3. रिवीलगंज से बिशुनपुरा बाईपास
  4. अमनौर बाईपास
  5. परसा बाईपास
  6. गरखा बाईपास रोड़
  7. RCC ब्रिज अखाड़ा घाट के नजदीक
  8. छितनावां (NH-30)-उसरी (दानापुर-शिवाला पथ निर्माण विभाग रोड़)
  9. निधि चौक (MPS) से रेलवे स्टेशन (MPS) महावीर मंदिर चौक
  10. जहानाबाद बाईपास (साई हीरो शोरूम और जहानाबाद बाईपास टाउन) के अंत से शुरू होने से NH-83 का बचा हुआ हिस्सा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *