Toy Train In Patna : पटना चिड़ियाघर में डेढ़ महीने के अंतराल के बाद एक बार पुनः यहां आने वाले विजीटर्स के लिए ट्रैकलेस टॉय ट्रेन की सवारी शुरू कर दी गई है। टॉय ट्रेन शुरू होने से बच्चों में खासा उत्साह दिखा। टॉय ट्रेन चालने की जिम्मेवारी प्राइवेट कंपनी प्रकाश इम्यूजमेंट को साल 2019 में दी गयी थी, लेकिन पिछले छह महीने से जू प्रशासन को शुल्क नहीं जमा करने की वजह से इसे बंद कर दिया गया था। ट्रैकलेस टॉय ट्रेन चलाने वाली कंपनी को प्रत्येक माह करीब 84 हजार रुपये देने होते है। कंपनी की ओर से बकाया राशि देने का आश्वासन देने के बाद बुधवार से ट्रैकलेस टॉय ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है।
Also Read : पटना मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशनों का निर्माण कार्य तेज गति पर
Toy Train In Patna : 60 लोगों के बैठने की क्षमता
इस टॉय ट्रेन में 60 लोगों के बैठने की क्षमता है। इसकी एक सीट का किराया 30 रुपया लिया जाता है। टॉय ट्रेन शुरू होने से बच्चों में इसकी सवारी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
कंपनी की ओर से बकाया राशि देने का आश्वासन दिए जाने के बाद ट्रैकलेस टॉय ट्रेन का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है. टॉय ट्रेन की सुविधा बहाल होने से फैमिली के साथ जू घूमने आने वाले विजिटर्स को काफी सहायता हो रही है
गर्मियों में एक अच्छा वीकेंड बिताने के लाइफ अपने परिवार व दोस्तों के साथ पटना जू जाते हैं और खुल कर एन्जॉय करते हैं।