0Shares

Trains Canceled In Bihar : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर ड‍िव‍िजन अंतर्गत बुढ़ार-शहडोल रेल सेक्‍शन के सिंहपुर स्टेशन पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग का कार्य क‍िया जा रहा है। इसके ल‍िए नॉन इंटरलॉक‍िंग के कार्य किये जाएंगे, जिस वजह से ट्रैफ‍िक ब्‍लॉक द‍िया जा रहा है। इस कारण पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा संचा‍ल‍ित कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी।

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता के मुताब‍िक रेलवे प्रशासन की तरफ से दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मण्डल पर स्थित बुढ़ार-शहडोल रेल खण्ड पर स्थित सिंहपुर स्टेशन पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग कार्य हेतु नॉन इंटरलॉक‍िंग कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण कुछ इस प्रकार है

Trains Canceled In Bihar

Also Read : Shravani Fair Special Trains : श्रावणी मेले के मद्देनजर रेलवे करेगा रक्सौल-भागलपुर श्रावणी स्पेशल ट्रेन का परिचालन, 14 जुलाई से होगी शुरू

Trains Canceled In Bihar : न‍िम्‍न ट्रेनों को न‍िरस्‍त करने का न‍िर्णय

-बरौनी से आगामी 21 से 23 जुलाई तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-गोंडिया से 22 से 24 जुलाई तक चलने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

इससे पहले पूर्वोत्‍तर रेलवे ने अमलाई-बुढ़ार रेल सेक्‍शन के बुढ़ार स्टेशन पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग कार्य की वजह से दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस और बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस ट्रेनों को दोनों द‍िशाओं में न‍िम्‍न ट्रेनों को न‍िरस्‍त करने का न‍िर्णय ल‍िया था:-

-दुर्ग से 08, 13, 15 एवं 20 जुलाई, 2022 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-नौतनवा से 10, 15, 17 एवं 22 जुलाई, 2022 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *