0Shares

बिहार के रोहतास में कुछ दिन पहले ईंट-भट्‌ठे से एक मजदूर राकेश रंजन का वीडियो सामने आया था। वहा मजदूर कुमार सानू का गाना गाता हुआ वीडियो में दिखा। इसके बाद ये वीडियो खूब वायरल भी हुआ, लेकिन जब मीडिया ने मजदूर राकेश रंजन को लेकर पड़ताल की तो अलग ही मामला सामने आया है।

राकेश की मां विंध्याचली देवी सरकारी शिक्षिका थीं। अब वो रिटायर्ड हैं। उनके पिता दिनेश सिंह उर्फ दीनानाथ वर्तमान में करगहर के पास एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं। वो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते है और डेढ़ लाख की बाइक से घूमते हैं। राकेश रंजन नटवर थाना क्षेत्र के सरांव पंचायत के मुसवत गांव में रहते हैं। उनके पास डेढ़ करोड़ का घर है और पुश्तैनी जमीन भी है।

राकेश पूरे परिवार के साथ बिक्रमगंज स्थित अपने आलीशान मकान में रहते हैं। राकेश रंजन का मकान देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि वह मकान किसी ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर का है। मीडिया ने जब सच्चाई जानने के लिए राकेश से बात की तो राकेश ने बताया कि उनकी मां रिटायर्ड टीचर हैं और पिता शिक्षक हैं।

Also Read : Bihar News : बिहार के क्लास में दिखाई दिया टीचर का गोविंदा वाला स्टाइल, क्लास में गाना गाकर किया ये अजीब…

राकेश रंजन

ग्रेजुएट होने के बाद राकेश रंजन को नहीं मिली नौकरी

ग्रेजुएट होने के बाद राकेश ने नौकरी ढूंढी, लेकिन नहीं मिली। कुछ दिन पहले ही उनकी शादी हुई है। गांव में उनके पास घर और जमीन सब कुछ है। सारी प्रॉपर्टी उनके माता-पिता की है। खुद को एक असफल इंसान बताते हुए उन्होंने कहा कि ग्रेजुएट होने के बाद उन्होंने नौकरी ढूंढी, लेकिन नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने गोलगप्पे की दुकान खोली, लेकिन वो भी नहीं चली। इसके बाद वे ईंट भट्ठे पर मुंशी का काम करने लगे। इसी भट्‌ठे से राकेश का गाना गाते वीडियो सामने आया था। राकेश यहां सिर्फ 15 दिनों से काम कर रहे थे।

मीडिया ने फिर ईंट भट्ठे के मालिक रंजीत से बात की। उन्होंने बताया कि राकेश उनके यहां पिछले 15-20 दिन से मुंशी का काम कर रहे हैं। वो बेरोजगार थे। नौकरी के लिए पेरशान थे। वो एक कलाकार हैं। प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा था। इसके लिए उन्होंने ऐसा किया। उन्होंने कहा कि आजकल ये ट्रेंड में है। इससे इंसान को जल्दी प्लेटफॉर्म मिल जाता है।

लोगों का कहना है कि बड़ा सिंगर बनने की चाह में कुछ साल पहले राकेश ने गोलगप्पा बेचते हुए गाना गाकर फेमस होने की कोशिश की थी, लेकिन वो फेमस नहीं हो पाया। इसके बाद उसने ईंट भट्‌ठे पर गाना गाकर फेमस होने की कोशिश की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *