Bollywood : देओल परिवार देश का सबसे चर्चित परिवार माना जाता है इस परिवार ने बेमिसाल एक्टर्स के साथ ही देश को नेता भी दिए है हेमा मालिनी और सनी देओल सांसद है धर्मेंद्र एमपी थे बॉबी देओल और ईशा देओल चर्चित एक्टर्स है अब सनी देओल के बेटे करण देओल भी एक्टर बन चुके है करण अपनी चाची से 5 साल ही छोटे है
लेकिन आपको बता दे, करण की चाची तान्या की कमाई परिवार के दूसरे सदस्यों से काफी ज्यादा है आखिर वह ऐसा क्या करती है और क्यों आइये जानते है उनके बारे में कुछ बातें तान्या अक्सर बॉबी देओल के साथ में बॉलीवुड पार्टी में नजर आती है और खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात देती है यहाँ तक उन्होंने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को भी मात दी है
Bollywood : तान्या है एक बिजेनस वुमेन
तान्या एक बिजनेस वुमेन है और उनका फर्नीचर के साथ ही होम डेकोरेट का भी बिजनेस है उनके शोरूम का नाम द गुड अर्थ है बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार उनके क्लाइंट है तान्या के पिताजी भी एक प्रसिद्ध बिजनेसमन है उनके पिताजी देवेंद्र अहूजा फाइनेंस कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर है
जब बॉबी देओल फिल्मो से दूर थे उस समय तान्या ही स्पोर्ट करती थी इंटीरियर डिजाइनर होने के साथ-साथ वह कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी है इस तरह वह करोड़ो रूपये कमाती है