0Shares

Entertainment News : भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव का टैटू गर्ल सौम्या पोखरल के साथ वीडियो वायरल हो रहा है,
जिसमें नेपाल की टैटू गर्ल और उनकी खुद को सबसे बड़ी फैन बताने वाली सौम्या पोखरल एक साथ आने वाले म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे हैं, बताया जा रहा है कि ये काफी भावुक करने वाला होगा ।
शूटिंग के सेट से ही उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो नज़र आ रहा है कि एक्ट्रेस शूटिंग के बीच में एकदम से ही फूट-फूटकर रोने लगती हैं. बाद मे खेसारी लाल सिचुएशन को संभालते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर शूटिंग का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Entertainment News

Entertainment News : फैंस कर रहे शेयर

खेसारी लाल यादव और टैटू गर्ल सौम्या पोखरल के वीडियो को इंस्टग्राम फैन पेज जरिये शेयर किया गया है. इस वीडियो मे खेसारी और सौम्या अपने न्यू आनेवाले सेड म्यूजिक एल्बम की शूटिंग कर रहे हैं. इसमें एक्ट्रेस को पीली साड़ी में देखा जा सकता है. वीडियो मे दिखाई दे रहा कि एक्ट्रेस एकदम से फूट-फूटकर रोने लगजाती हैं और खेसारी उन्हें समझाते हुये दिख् ‘यही परफॉर्मेंस चाहिए. बेटा यही परफॉर्मेंस चाहिए. अभी ये ही करना है तुम्हें.यही पागलपन चाहिए कैमरे में. समझी…जो तुम अभी कर रही हो. यही करना है बेटा… यही करना है. यही तुम्हारा परफॉर्मेंस है.’

खेसारी एक्ट्रेस संभालते और खूब समझाते हैं. उनका हौंसला बढ़ाते है. इसके बाद सौम्या पोखरल रोना बंद कर देती हैं.
वीडियो को खेसारी के फैन पेज से शेयर करते हुए लिखा गया, ‘आपको आपके फैन ऐसे ही नहीं इतना प्यार करते है भैया हर किसी को सपोर्ट करना उसे इतना ऊर्जा देना यहीं आपका स्टारडम और अपका बनाया हुआ सोहरत है आपने इस सैड सॉन्ग पर बहुत मेहनत किया है बस आपके चाहने वाले आपको इतना ही प्यार दे।
दे बहुत जल्द आ रहे है एक और रिकॉर्ड बनाने लव यू भैया..!!’.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *