0Shares

रोटी कपड़ा और मकान जीवन के तीन मूलरूप से जीवन व्यतीत करने के लिए ज़रूरी चीज़ है। लेकिन अब ये मुहावरा बदल चुका है। अब मोबाइल, गाड़ी, सबसे ज़रूरी घरों और उपकरणों में लगने वाला ऊर्जा का श्रोत भी उतना ही ज़रूरी हो गया है।

वहीं YouTube एक विडियो बहुत तेज़ी से  Viral हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि “बिजली चोरी करने का आसान तरिका, बिजली चोरी करने का सबसे अलग तरिका”

सावधान: आपको बता दें की ऐसा करना क़ानून जुर्म है और आपको सजा और जुर्माना दोनो हो सकता है; एवं इस विडियो की सत्यता को Daily City News प्रमाणित नहीं करता है।

ये विडियो My Support SC  Youtube चैनल पर 01 October 2020 को अपलोड किया गया था जिसपर आज यनी 04 August 2022  तक 20,995,190 व्यूज़ आ चुके हैं

इस विडियो में बताया गया है की लोग कैसे बिजली का चोरी करते है एवं ये विडियो में इन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि इस पर कैसे रोक लगाया जा सकता है।

तो चलिए देखतें है पूरा विडियो

जैसा कि आपने देखा कि लोग क्या क्या तिगड़म लगातें है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *