Dubai: इस वक़्त की बड़ी खबर दुबई से आ रही है, जहाँ भयानक सड़क हादसा हुआ है जिसमे कर्नाटक के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की सुचना सामने आयी है.
जी हां परिवार के 5 लोग कर्नाटक के रायचूर जिले से उमराह करने सऊदी अरब जा रहे थे, मगर ऐसा रोड हादसा हुआ कि पांच मेंबर में से चार लोग निपट गए ! या मामला कल गुरुवार से ज़्यादा फ़ैल रही है।
मृतकों की पहचान रायचूर कृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारी शफी सुलेदा उम्र 53 साल, उनकी पत्नी शिराज बेगम उम्र 47 साल बेटी शिफा उम्र 20 और मां बीबी जान उम्र 64 के रूप में हुई है।
रायचूर के एसपी बी. निखिल ने कहा है कि मृतक शफी सुलेदा का बेटा समीर गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज दुबई के एक अस्पताल में चल रहा है. परिवार 14 फरवरी को रायचूर से मक्का गया था।
हादसा मंगलवार शाम (21 फरवरी) को दुबई में उस वक्त हुआ जब वे बस में सफर कर रहे थे।अधिकारियों के मुताबिक बस एक कंटेनर से टकरा गई। जिससे इतने बड़ा हादसा हो गया अधिकारी पीड़ितों के परिवार के संपर्क में हैं,