Dubai Expat: दुबई में एक भारतीय प्रवासी व्यक्ति की मौत हो गयी है. जिसका नाम युसूफ अंसारी बताया जा रहा है, जो भारत के गिरिडीह शहर के रहने वाले थे. मृत प्रवासी मजदूर युसूफ अंसारी का शव दुबई से गिरिडीह 11 फरवरी की सुबह पहुंचा.
Dubai Expat का शव पंहुचा तो मातम
दरअसल पांच दिन पहले दुबई में सड़क दुर्घटना में उनकी जान चली गयी थी. जब प्रवासी का शव गाँव पंहुचा तो पूरे गाँव में मातम छा गया. युसूफ का शव शनिवार सुबह रांची एयरपोर्ट से एंबुलेंस से बगोदर के महुरी पहुंचा। बताते चलें कि युसूफ अंसारी दुबई में चश्मे की दुकान में काम करता था। सोमवार शाम वह चश्मे की डिलीवरी कर लौट रहा था। तभी कार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।
Dubai Expat की जिंदगी
अंसारी अपने पीछे पत्नी जुबेदा खातून, पुत्र साजिद अंसारी, वारिस अंसारी, दानिश अंसारी को पीछे छोड़ गया। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रवीण कुमार ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले सिकन्दर अली ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.