0Shares

Iqama Checked: इकामा बना है या नहीं बना. अक्सर आप किसी भी साइट पर जाते हैं पता करने के लिए, लोग सवाल भी करते हैं क्या हमारा बना हुआ है या कब तक बनेगा। तो आप ऑनलाइन खुद भी चेक कर सकते हैं अपने इकामा का स्टेटस कि आपका इकामा बना हुआ है या नहीं बना हुआ है.

कैसे होगा Iqama Checked

दो तरह के लोग होते हैं. पहले वो लोग जो नए सऊदी अरब आये किसी कंपनी में काम करने और दूसरे वे जो लम्बे समय से सऊदी अरब में रह रहे हैं,,,, उनके पास भी इकामा होता है लेकिन उन लोगों का इकामा रिन्यूअल हुआ या नहीं हुआ, ये भी चेक कर सकते हैं. तो आप एक वेबसाइट Mol.gov. sa को सर्च करेंगे। यहाँ आपका साइट खुल जाएगा और उसके बाद आपको इलेक्ट्रॉनिक सर्विस वाले ऑप्शन पर जाना है. जैसे ही आप इसपर जाएंगे वहां आपको labour E service portal पर करना होगा क्लिक और आपके सामने एक नया इंटर फेस ओपन हो जायेगा। User ID और पासवर्ड आएगा, जिसका इस्तेमाल आपको नहीं करना है.

जानिए पूरे प्रोसेस Iqama Checked के

आपको New User वाले ऑप्शन में जाना है और क्लीक करते ही आपसे बॉर्डर नंबर और इकामा नंबर भरने वाला ऑप्शन आएगा। जब आप नए नए सऊदी अरब आये होंगे तो बॉर्डर नंबर आपके पासपोर्ट पर कलम से लिखा होता है। उसी को भरना आपको यहाँ, फिर अपना date Of Birth डाल दीजिये। इसके बाद आपको CAPTCHA डालना होगा.

जो स्क्रीन पर बता रहा हो, Capcha fill करने के आपको Next वाले बटन को tap करना है, next करते ही आपका Details आपके सामने खुल जाएगा, जिसमे आपका नाम, Father’s name, बॉर्डर नंबर पासपोर्ट नंबर इत्यादि सारे details. इसी में आपका नीचे की तरफ दिखेगा इकामा ऑप्शन, जिसमे आपका इकामा नंबर लिखा होगा , जो बॉर्डर नंबर से डिफरेंट रहेगा और इकामा कब Expiry होगा इसका expiry Date भी लिखा होगा, तो आप इस तरह अपने इकामा को चेक कर सकते हैं कि आपका इकामा बना है या नहीं बना है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *