अगर आपके कफील ने आपको हुरूब दे रखा है और आप अपना नकल कफाला कराना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी है ! सऊदी हुकूमत ने बहुत बड़ा अपडेट दिया है! जिसमें उन्होंने कहा है कि हुरूब वालों को नकल कफाला के लिए नए कफील को सारी बकाया फीस अदा करनी होगी! जब से आपका इकामा
एक्सपायर हुआ है! यहां आप यह देख लीजिए कि 1 साल की ईकामा फीस 9700 रियाल है! अब उसी हिसाब से आपका जितने साल से ईकामा खत्म हुया हुआ है! आप 9700 रियाल प्रति साल के हिसाब
से जोड़ लीजिए कि कितने बन रहे हैं!अगर आपका हुरूब लगा हुआ है और आप नकल कफाला लेना चाहते हैं तो आपको नए कफील
को जितनी भी बकाया फीस है ! वह सारी फीस अदा करनी होगी और 1 साल की ईकामा की फीस 9700 रियाल है तो इसी हिसाब से आप जोड़ लीजिए ! अगर आपका इकामा 2 साल से खत्म है
और आप का नकल कफाला कराना चाहते हैं तो आपको नए कफील को 19400 रियाल अदा करने होंगे! तब कहीं जाकर आपका नकल कफाला होगा!