सऊदी शाही घराने की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रिंस फहद बिन तुर्की बिन अब्दुल्लाह बिन मुहम्मद बिन सऊद अल कबीर अल सऊद का निधन हो गया.आधिकारिक समाचार एजेंसी एसपीए के मुताबिक, बयान में कहा गया है, ‘रविवार 18 दिसंबर को रियाद में इमाम तुर्की बिन अब्दुल्लाह मस्जिद में असर की नमाज
के बाद नमाज अदा की जाएगी।’इवान शाही ने प्रार्थनापूर्ण शब्दों के साथ अपना वक्तव्य समाप्त किया है! सऊदी शाही घराने की तरफ से एक बयान जारी कर के बताया गया है कि प्रिंस फहद बिन तुर्की
बिन अब्दुल्लाह बिन मुहम्मद बिन सऊद अल कबीर अल सऊद का इंतकाल हो गया है! नमाज ए जनाजा आज इतवार के दिन असर के बाद अदा की जायेगी! सभी भाई दुआ करे अल्लाह तआला राजकुमार की मगफिरत फरमाए!