free-entry : सऊदी अरब में जल्द ही एक फेस्टिवल का आयोजन होने वाला है, जिसमें लोगों को मुफ्त में एंट्री दी जाएगी। General Entertainment Authority (GEA) ने इस बात की जानकारी दी है कि रियाद के Boulevard City में देश के सबसे बड़े costume festival का आयोजन होगा।
बताया जा रहा है कि इस फेस्टिवल के आयोजन में लोगों की एंट्री फ्री में होगी, यानी इसमें प्रवेश के लिए किसी तरह का कोई फीस नहीं लिया जाएगा। यह फेस्टिवल 9 और 10 फरवरी को मनाया जाएगा। जो भी इसमें भाग लेना चाहता है वह masquerades पहनकर प्रवेश कर सकता है और दोनों दिन आप प्रवेश कर सकते हैं।
यहां जाकर आप आसानी से इस फेस्टिवल में भाग ले सकते हैं। GEA के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चेयरमैन Turki Al-Sheikh ने 31 जनवरी को Via Riyadh Zone की शुरुवात की है। इन जोन में लोगों को restaurants, brands, सिनेमा, होटल समेत कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।