0Shares

दुबई में कल 16 मार्च से Work From home !

जी हां 16 मार्च से दुबई में कर्मचारियों को Remotely काम करने की अनुमति दी जाएगी

दरअसल कर्मचारियों के work From Libraries की घोषणा UAE के एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने किया है,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल इकोनॉमी और रिमोट वर्क राज्य मंत्री उमर सुल्तान अल ओलमा ने बताया कि वे दुबई सरकार के कर्मचारियों के लिए यह पहल शुरू कर रहे हैं, जिससे उन्हें लाइब्रेरी से काम करने की सुविधा मिलेगी।,अल ओलमा ने ‘रिमोट’ फोरम के मौके पर कहा, “सार्वजनिक पुस्तकालय लोगों के घरों के करीब है और इससे कर्मचारियों को बहुत फायदा होगा

इस घोषणा के बाद ये सवाल आया है कि क्या ये वर्क फ्रॉम लाइब्रेरी वाली सुविधा प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को भी मिल सकता है तो इसके जवाब में मंत्रालय ने क्या कहा ये जानते है

मंत्रालय ने कहा कि ऑफिस में काम करने के लिए प्रॉपर डेस्क, चेयर इत्यादि होते हैं,,,,,,,,,,,,,,जो हमे घरों में नहीं मिलते,,,,,,,,,,, घरो में लोग ऑफिस का काम सोफे या बेड पर बैठकर करते हैं जिसे उन्हें कई तरह के हेल्थ Issues झलने पड़ सकते हैं। इससे सरकार को लाभ नहीं बल्कि उनके हेल्थ इन्शुअरन्स का खर्च बढ़ जाएगा,,,,इसलिए, हम जो मानक लागू करते हैं, वे इस तरह के मुद्दों को खत्म करें। और न सरकार को घाटा हो न उनके कर्मचारियों को…

मगर प्राइवेट सेक्टर कंपनी को वर्क फ्रॉम लाइब्रेरी करवाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता क्यूंकि ये कंपनी के मुनाफे पर असर डालेगा,,,,,,,,,, जिससे कंपनी का नुकसान हो सकता है। इसलिए ये initiative केवल अभी सरकारी कर्मचारियों के लिए है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *