UAE: अभी -अभी यूएई से बहुत बड़ी खबर आ रही है। पुलिस ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात में किए जा रहे सुरक्षा अभ्यास में सैन्य वाहनों और हेलीकॉप्टरों की आवाजाही देखी जाएगी। यानी की जंगी सामान जैसे आसमान में हेलीकॉप्टर रोड पर टैंक और भी बहुत से सैन्य चीजें दिखाई देगी। इसके साथ ही सरकार ने आग्रह किया है कि देखकर घबराएँ नहीं। बल्कि ये एक सैन्य अभियान में हिस्सा लेंगे।
सोशल मीडिया पर रास अल खैमाह पुलिस ने निवासियों से अभ्यास में भाग लेने वाले वाहनों को रास्ता देने का आग्रह किया। अगर आपको रास्तें में कोई भी सैन्य चीजें दिखे जैसे आर्मी की गाड़ी या टैंक तो उसे प्राथमिकता देते हुए उसे रास्ता दे दें।
साथ ही पुलिस ने ये भी कहा है कि निवासियों से अफवाहों को पोस्ट या प्रसारित नहीं करने और केवल आधिकारिक स्रोतों से जानकारी प्राप्त करने का आग्रह किया। यानी ये एक सिर्फ़ सैन्य अभियान है बाक़ी किसी भी तरह के अफ़वाह से बचने का आग्रह किया गया है।
इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर कर दें ताकि लोग किसी भी भी अफ़वाह के चक्कर में नहीं फसे।