0Shares

RojgarDesk : जल्द ही बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पदों पर बंपर भर्तियां होंगी। राज्य के स्कूलों में वर्ग 1 से 12 तक पौने दो लाख शिक्षकों की नियुक्ति करने की तैयारी है। इसके लिए वित्त विभाग ने शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2022 को हरी झंडी भी दे दी है।

आपको बता दें कि शिक्षक बहाली से लेकर शिक्षा विभाग की सभी योजनाओं को लेकर आज मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के साथ बैठक में इसपर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक के बाद उनके आदेशों के आधार पर शिक्षा विभाग द्वारा अंतिम रूप से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

प्रस्ताव तैयार करने के बाद कैबिनेट की स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा। इस समीक्षा बैठक में यह भी निर्धारित किया जाएगा कि टीचर्स की नियुक्ति हेतु बीटेट आयोजित किया जाए या नहीं। हालांकि संभावना है और एसटीईटी आयोजन पर भी चर्चा होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छठे चरण के अंतर्गत हाई स्कूलों में शिक्षक बहाली का प्रॉसेस नवंबर महीने तक पूर्ण हो जाएगा। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर महीने तक या फिर अगले वर्ष के प्रारंभ में ही सातवें फेज में शिक्षक बहाली के लिए वैकेंसी आएगी।

शिक्षक नियुक्ति नियमावली में बीटेट, सीटेट एवं एसटीईटी के परीक्षा परिणाम पर 60% और एजुकेशनल क्वालीफिकेशन और ट्रेनिंग आदि को 40% वेटेज दिया जाएगा। हालांकि अब ये नियुक्तियां निकलने के बाद ही यह पृरी तरह क्लियर होगा कि कितने पदों पर भर्तीया की जाएगी और किस तरह से भर्ती का कार्यक्रम आगे बढ़ेगा। हालांकि एक बात तो बिल्कुल साफ है कि बहुत जल्द ही बिहार के युवाओं को रोजगार के रूप में एक बढ़िया अवसर मिलने वाला है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *