वैसे हमेशा नए साल के आगमन पर दुबई का बुर्ज खलीफा बेहद खूबसूरत ढंग से सजाया जाता है और रात में 12 बजते ही दुबई में आसमान आतिशबाजी से सराबोर हो जाता है ! इस मौके पर दर्शक भी जमकर मस्ती करते हैं ! नए साल का भव्य स्वागत पूरी दुनिया करती है। ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी दुबई के बुर्ज खलीफा ने नए साल के स्वागत को यादगार बनाने में जुटा है ! दुबई का बुर्ज खलीफा रोशनी से जगमगाने की तयारी में है ! इसलिए अभी से ही नए साल 2023 के लिए UAE में सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है !
निवासियों को अगले साल और अधिक लंबे सप्ताहांत मिलेंगे, जिसमें 6 दिन की छुट्टी मिलने की संभावना है। UAE के निवासी किंगडम के राष्ट्रीय दिवस को मनाने के लिए 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक चार दिनों की छुट्टी का आनंद लेंगे, जो इस साल 2022 का आखिरी सरकारी छुट्टी होगा ! मगर UAE की ओर से 2023 के लिए आधिकारिक छुट्टियों की भी घोषणा कर दी गई है।
UAE कैबिनेट ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के लिए 2023 के सार्वजनिक अवकाश को मंजूरी दे दी है। देश के निवासियों को अगले साल कई लंबे सप्ताहांतों की तैयारी करनी चाहिए, जिसमें छह दिन की छुट्टी भी शामिल है. आप चाहे सरकारी जगहों पर काम करते हों या किसी प्राइवेट नौकरी में हो ! घबराने की ज़रूरत नहीं है ! दोनों सेक्टर्स के कामगारों को बराबर दिनों की ही छुट्टियां मिलेंगी !
सरकार ने जो शेयर किए हैं पोस्ट उसके मुताबिक, अगले साल के लिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट तैयार की गयी है !
आईये अब जानते हैं नए साल 2023 में कौन कौन सी छुट्टी शामिल है :
सबसे पहला ग्रेगोरियन न्यू ईयर जो 1 जनवरी को छुट्टी मिलेगी। फिर हिजरी न्यू ईयर 21 जुलाई, तीसरा पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन 29 सितंबर, चौथा संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय दिवस 2 दिसंबर, 2023 इत्यादि ! बाकी छुट्टियां चाँद पर निर्भर करेंगी जिसमे रमज़ान, ईद, ईद अल अज़हा की छुट्टियां शामिल होंगी !
वैसे UAE में अगले साल की सबसे लंबी छुट्टी मंगलवार, 27 जून से शुक्रवार, 30 जून तक होने की संभावना है और अगर ऐसा होता है, तो शनिवार-रविवार की छुट्टी वाले लोगों को छह दिन का वीकेंड मिलेगा। हिजरी New Year 21 जुलाई शुक्रवार है। इससे शनिवार-रविवार की छुट्टी वाले लोगों को तीन दिन का वीकेंड मिलेगा। पैगंबर मुहम्मद का जन्म दिवस 29 सितंबर को शुक्रवार ही है। UAE राज्य के निवासियों के लिए यह तीन दिन का एक और वीकेंड हो जायेगा !