Bihar-Delhi Bus Service : बिहार और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिये एक अच्छी खबर है। खास कर उन लोगों के लिये जो बिहार के हैं, लेकिन काम की वजह से दिल्ली और एनसीआर में रहते हैं। त्यौंहारों के सीजन में ट्रेनों में भारी भीड़ और प्राइवेट बसों के महंगे किराए की वजह से परेशानी झेलने वाले लोगों को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम एक अच्छी खबर देने जा रहा है। दरअसल दिल्ली स्थित आईएसबीटी आनंद विहार से पटना तक बीएसआरटीसी की डायरेक्ट बस सेवा शुरू होने जा रही है। इससे अब लोगों को ट्रेनों में टिकट ना मिलने या वेटिंग टिकट की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा।
बीएसआरटीसी ने इस संबंध में दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम डीटीआइडीसी को प्रस्ताव भेजा है। इस पर बीएसआरटीसी से पूछा गया है कि वह सामान्य, एसी और स्लीपर में से किस तरह की बसें चलाना चाहते हैं। बस परिचालन की समय सारिणी भी मांगी गयी है। इन बसों के चलने से बड़ी संख्या में काम-काज के सिलसिले में दिल्ली आकर रह रहे बिहार के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
Also Read : Rapid Train In India : भारतवासियों को मिलेगी रैपिड ट्रेन की सौगात, अगस्त में होगा ट्रायल रन
Bihar-Delhi Bus Service : बीएसआरटीसी ने कश्मीरी गेट आइएसबीटी से बस परिचालन की इच्छा जताई
मिली जानकारी के अनुसार बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पांच बसों के साथ दिल्ली और पटना के बीच सेवा शुरू करना चाहता है। मूल प्रस्ताव में बीएसआरटीसी ने कश्मीरी गेट आइएसबीटी से बस परिचालन की इच्छा जताई थी। इस बस अड्डे पर पहले से बसों का दबाव ज्यादा है, जिस वजह से बीएसआरटीसी को आनंद विहार अंतरराज्यीय बस अड्डे का विकल्प सुझाया गया। बीएसआरटीसी ने इस विकल्प पर सहमति जताई, लेकिन प्रस्ताव में बहुत सी बातें स्पष्ट नहीं थीं, जिसके बारे में उनसे जानकारी मांगी गई है।
बता दें कि आईएसबीटी आनंद विहार, आनंद विहार रेलवे टर्मिनल के पास ही स्थित है। वर्तमान में यहां से सिर्फ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की बसें खुल रही हैं। अब बिहार की बसें चालू होने से बिहार के लोगों, जो काम के सिलसिले में दिल्ली रहते हैं, उन्हें काफी सुविधा होगी।