0Shares

Bihar News : भारत सरकार द्वारा बिहार में चलने वाली दो अति महत्त्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया हैं, यही नहीं बल्कि इसके साथ कई ट्रेनों के मार्ग भी बदले हए हैं। इससे आम लोगों के लिए काफी परेशानी हो सकती हैं इसलिए उनतक ये खबर पहुंचना काफी महत्त्वपूर्ण हैं, वहीं बड़ी संख्या में ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जाएगा। 26 अप्रैल तक प्री एनआई तथा 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक एनआई कार्य के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

Bihar News : ये ट्रेनें हुई रद्द

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट इस तरह हैं, 1) 05266 (पाटलिपुत्र -दरभंगा) दिनांक 29 अप्रैल तक रद्द रहेगी l 2) 05265 (दरभंगा -पाटलिपुत्र) दिनांक 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी l बिहार में हर रोज जरुरत से ज्यादा नागरिक ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं, ट्रेन रद्द होना या फिर उनके मार्ग में बदलाव करना काफी मुश्किल भरा साबित होता हैं। अगर उन्हें पहले से जानकारी ना हो तो काफी परेशानी उठानी भी पड़ सकती हैं।

इन ट्रेनों के बदले गए हैं मार्ग, ट्रेन संख्या 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस 28 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग बछवाड़ा, शाहपुर पटोरी व हाजीपुर होकर जाएगी। ट्रेन संख्या 18181 (टाटानगर-थावे) एक्सप्रेस 26 व 28 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग शाहपुर पटोरी होकर जाएगी। ट्रेन संख्या 15231 (बरौनी-गोंदिया) व ट्रेन संख्या 15028 (गोरखपुर-हटिया) मौर्य एक्सप्रेस 28 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग बछवाड़ा, शाहपुर पटोरी होकर जाएगी।

इन ट्रेनों के समय का हुआ पुनरनिर्धारण। ट्रेन संख्या 14673 (जयनगर- अमृतसर) जयनगर स्टेशन से 27व 28 अप्रैल तक अपने नियत समय से 3 :30 घंटे विलंब से खुलेगी। ट्रेन संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया बरौनी स्टेशन से 26 व 29 अप्रैल तक अपने नियत समय से 3 घंटे विलंब से खुलेगी। ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस गोरखपुर स्टेशन से 26 अप्रैल को 90 मिनट विलंब से खुलेगी। ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस गोरखपुर स्टेशन से 29 अप्रैल को 150 मिनट विलंब से खुलेगी। ट्रेन संख्या 14649 (जयनगर- अमृतसर) एक्सप्रेस जयनगर स्टेशन से 26 व 29 अप्रैल को 210 मिनट विलंब से खुलेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *