Covid-19 : देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामलो में हो रही बढ़ोतरी के कारण केंद्र सरकार की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है सरकार ने राज्यों से सावधानी बरतने और निगरानी रखने के लिए कहा है केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम में कोरोना के बढ़ते हुए मामलो पर निगरानी में सख्ती बरतने के लिए जरुरी कदम उठाने को कहा है पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी देखी जा रही है स्वस्थ्य सचिव का कहना है कि सभी राज्यों को सावधानी बनाए रखने और सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है
Covid-19 : स्वस्थ्य मंत्री ने 5 राज्यों को भेजा पत्र
स्वास्थ्य मंत्री ने 5 राज्यों को पत्र भेजा है इन राज्यों में दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, मिजोरम ऐसे राज्य है जहां कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी हो रही है और देश के अन्य राज्य ऐसे है जहां कोरोना के केस घट रहे है या उनकी संख्या में कमी हो रही है इस दौरान कोरोना प्रबंधन के लिए जोखिम मूल्यांकन-आधारित उपाय करने की जरुरत है स्वास्थ्य सचिव का कहना है जरा सी चूक से महामारी प्रबंधन में अब तक किया गया सारा कार्य प्रभावित हो सकता है
भूषण ने पत्र में कहा है कि राज्यों में बढ़ते हुए संक्रमण के प्रसार की निगरानी जारी रखनी चाहिए और कोविड महामारी के दौरान जरुरी कदम उठाने की सलाह दी है कोरोना के बढ़ते हुए मामलो वाले क्षेत्रों में नियमित कार्यवाही करने की जरुरत है उनका कहना है टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट- टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की आवश्यकता है कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास करना चाहिए उन्होंने सभी राज्यों में फ्लू जैसे बीमारियों और एसएआरआई मामलों की नियमित रूप से पहचान करने और जांच करने के आदेश दिए है