0Shares

Delhi-Mumbai Trains : पिछले कुछ दिनों में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ चले उग्र प्रदर्शन की वजह से सैंकड़ों ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया था। अब प्रदर्शन थमने के बाद ट्रेनें पुनः संचालित तो की जा रही हैं, लेकिन ट्रेनों में हद से ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। खास कर मुंबई और दिल्ली के रूट पर ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट आ रही है।

दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति, मुंबई जाने वाली पाटलिपुत्र एलटीटी एक्सप्रेस, बेंगलुरु जाने वाली संघमित्रा, दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी सहित कई ट्रेनों में भारी वेटिंग है। कई ट्रेनों में तो कल और आज नो रूम है। बता दें कि सामान्य दिनों की तुलना में यह वेटिंग काफी ज्यादा है।

Delhi-Mumbai Trains

Also Read : Indian Railway : विभिन्न रेलवे डिवीजनों से पुनः शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालन, ये रही सूचि

Delhi-Mumbai Trains : नीचे देखें किस ट्रेन में कितनी वेटिंग

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस: 24 जून को स्लीपर में नो रूम है। 25 जून को 347, 26 जून को 200, 27 जून को 158 व 28 जून को 158, थर्ड एसी में 24 जून को 130, 25 जून को 86, 26 जून को 70, 27 जून को 52 व 28 जून को 43 वेटिंग है।

श्रमजीवी एक्सप्रेस: स्लीपर में 24 जून को 392, 25 जून को 317, 26 जून को 134, 27 जून को 128 व 28 जून को 114, थर्ड एसी में 24 जून को 60, 25 जून को 50, 26 जून को 36, 27 जून को 31 जून व 28 जून को 31 वेटिंग है।

विक्रमशिला एक्सप्रेस: स्लीपर में 24 जून को 113, 25 जून को 94, 26 जून को 81, 27 जून को 68 व 28 जून को 56, थर्ड एसी में 24 जून को 44, 25 जून को 38, 26 जून को 38, 27 जून को 30 व 28 जून को 22 वेटिंग है।

तेजस राजधानी एक्सप्रेस: राजेंद्र नगर से खुलनेवाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में 24 जून को 141, 25 जून को 89, 26 जून को 104, 27 जून को 78 व 28 जून को 59, एसी टू में 24 जून को 35, 25 जून को 49, 26 जून को 37, 27 जून को 35 व 28 जून को 22 वेटिंग है।

पाटलिपुत्र- एलटीटीई: 24 जून को स्लीपर में नो रूम है. 25 जून को 285, 26 जून को 181, 27 जून को 158 व 28 जून को 165, थर्ड एसी में 24 जून को 62, 25 जून को 51, 26 जून को 44, 27 जून को 41 व 28 जून को 33 वेटिंग है।

राजेंद्र नगर-एलटीटीइ: स्लीपर में 24 जून को 215, 25 जून को 254, 26 जून को 136, 27 जून को 134 व 28 जून को 124, थर्ड एसी में 24 जून को 37, 25 जून को 49, 26 जून को 34, 27 जून को 38 व 28 जून को 34 वेटिंग है।

संघमित्रा एक्सप्रेस: दानापुर से बेंगलुरु जानेवाली संघमित्रा में 25 जून को स्लीपर में नो रूम है. 24 जून को 397, 26 जून को 398, 28 जून को 266 वेटिंग है। बता दें की इन वेटिंग की संख्या घट बढ़ भी सकती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *