0Shares

East Central Railway : पिछले कुछ दिनों में बिहार सहित देश के कई भागों में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ चले उग्र विरोध प्रदरेशन के चलते बिहार में ट्रेनों के परिचालन पर काफी प्रभाव पड़ा था। इस दौरान उग्र प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था। हालांकि अब धीरे-धीरे सभी ट्रेनों का परिचालन एक बार फिर शुरू किया जा रहा है। अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं, लेकिन रैक की कमी की वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। बिहार में गुरुवार, 23 जून को भी कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। पटना, दानापुर, इस्लामपुर एवं कोलकाता से रवाना होने वाली वाली और दूसरे राज्यों से आने वाली 11 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। रद्द ट्रेनों में 4 ट्रेनें ऐसी हैं, जिनका रैक उपलब्ध नहीं है।

East Central Railway

Also Read : Indian Railways : पटना से दिल्ली के बीच यात्रा करने वालों के लिये खुशखबरी, पुनः चलेगी दिल्ली तेजस राजधानी और संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस

East Central Railway : ये ट्रेनें हुईं रद्द

रद्द ट्रेनों में पटना के रास्ते कोलकाता जाने वाली दो ट्रेनें शामिल हैं। इनमें 12325 कोलकाता-नागलडैम एक्सप्रेस और 12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी अनन्या एक्सप्रेस शामिल है। इसी तरह से रैक की कमी की वजह से पटना जंक्शन से एर्णाकुलम जाने वाली 22644 एक्सप्रेस ट्रेन और इस्लामपुर से रवाना होकर हटिया जाने वाली 18623 एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे ने दानापुर और साहेबगंज के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 13235 एवं 13236 को भी कैंसिल कर दिया है। ट्रेन संख्या 13233 व 13234, जो दानापुर से राजगीर के बीच चलती है, उसे भी रद्द कर दिया गया है।

ये पैसेंजर ट्रेनें हुईं चालू
बता दें कि पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) ने पांच पैसेंजर ट्रेनों को फिर से रीस्टोर किया है। दिनदयाल उपाध्याय डिवीजन के तहत 03270 गया-पटना, दिन दयाल उपाध्याय -पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 03294 डीडीयू- पटना मेमू स्पेशल, 03269 पटना- गया मेमू स्पेशल, 03263 पटना- गया मेमू स्पेशल और 03221 पटना- आरा पैसेंजर स्पेशल को रेलवे ने फिर से रीस्टोर कर दिया गया है। अब यह स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ने लगी हैं। इससे लोकल स्थानों पर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *