Gold Price : जल्द ही शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है, ऐसे में सोने की खरीदारी में गजब की बढ़ोतरी हो जाती है। इसी के साथ सोने के दाम में भी उछाल आता है, लेकिन इस बार शादी सीजन में कुछ उल्टा ही हो गया। सोने चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है, भारतीय सर्राफा बाजार में सोने चांदी के नए रेट जारी किए गए हैं, जिसमें 24 कैरेट सोने का दाम ₹52310 है। वहीं 22 कैरेट सोने का दाम (GOLD PRICE) 47 950 है। सस्ता सोना खरीदने के लिए यह समय अच्छा है इस समय सोना अपने आल टाइम रिकॉर्ड से 5,200 रुपये कम में बिक रहा है।
Gold Price : 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध
वैसे तो 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन इस 24 कैरेट के सोने से जेवर नहीं बनाये जा सकते क्योंकि वह काफी मुलायम होते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 22 कैरेट सोने का ही प्रयोग जेवर बनाने में होता है। अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं और खरीदते भी हैं, तो गोल्ड खरीदने से पहले कुछ सावधानियां जरूर बरतें । सोना खरीदते समय काफी सावधानी रखें साथ ही साथ गुणवत्ता का भी ध्यान रखें।
अगर आप बाजार में गए हैं और गोल्ड का कुछ सामान ले रहे हैं तो उसका कस्टमर हॉल मार्क जरूर चेक करें क्योंकि हॉलमार्क सोने की गारंटी है और यह बीआईएस यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड का निर्धारण है। दिल्ली में 24 कैरेट(10 ग्राम) सोने का दाम 52,310 रुपये और 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने का दाम 47,950 रुपये है। वहीं चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 52,285 रुपये और 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपये है। मुंबई में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोना 52,310 रुपये है और 22 कैरेट सोना 47,950 रुपये है।