भारतीय रेलवे गुवाहाटी और देवघर के बीच गुवाहाटी-देवघर स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू करने जा रहा है। यह वाकई में बिहार के भागलपुर और झारखंड के देवघर से पूर्वी बिहार सहित नॉर्थईस्ट तक जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। इस स्पेशल ट्रेन के शुरुआत 22 मई से होने जा रही है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के मुताबिक, कटिहार-नवगछिया-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते गुवाहाटी और देवघर के बीच इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा।
गुवाहाटी-देवघर स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से 22 मई को रवाना होगी
यह स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से 22 मई को रवाना होगी, जबकि, देवघर से 23 मई को चलेगी। ईसीआर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05626 गुवाहाटी-देवघर स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से 22 मई को सुबह 08.30 बजे रवाना होगी और यह ट्रेन रात 09.25 बजे कटिहार पहुंचेगी। इसके बाद रात 10.28 बजे नवगछिया और 11.36 बजे खगड़िया पहुंचेगी। दोपहर 2:35 पर यह ट्रेन भागलपुर पहुंचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन सुबह सात बजे देवघर पहुंचेगी। वापसी में यह स्पेशल ट्रेन 05625 गुवाहाटी-देवघर स्पेशल ट्रेन देवघर से 23 मई को शाम 07.30 बजे खुलेगी, रात 10:35 पर भागलपुर पहुंचेगी जो अगले दिन रात 00.38 बजे खगड़िया, 01.33 बजे नवगछिया और 03.00 बजे कटिहार पहुंचेगी। यह ट्रेन शाम 16.05 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।